पंजाब पुलिस ने बुधवार रात ही राजमार्ग खाली करा लिया था, जबकि हरियाणा पुलिस ने बृहस्पतिवार को शंभू-खनौरी सीमा पर लगाए सीमेंट के अवरोधकों, लोहे की कीलों व कंटीले तारों को हटाया। इन्हें पिछले साल 13 फरवरी को पंजाब के आंदोलनकारी किसानों को हरियाणा में प्रवेश करने से रोकने के लिए लगाया गया था। जेसीबी व अन्य मशीनों की मदद से शंभू-अंबाला व संगरूर-जींद रोड खाली किया गया।
पंजाब पुलिस के अनुसार, प्रदेशभर में एक हजार किसान अभी हिरासत में हैं। मोगा, बठिंडा, मुक्तसर, फरीदकोट व होशियारपुर में सरकारी कार्रवाई से खफा किसान जत्थेबंदियों व पुलिस के बीच टकराव हुआ है। किसान संगठनों ने 26 मार्च को चंडीगढ़ कूच का एलान किया है। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर के आर्मी एरिया के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इससे पहले, उन्हें पीआईएमएस अस्पताल में रखा गया था।
बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद: पटियाला के एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि शंभ...