योगी ने 27 मिनट के संबोधन में कहा कि 2017 में सीएम बनने के बाद जब वह बुंदेलखंड आए तो हताशा और निराशा थी। यह क्षेत्र माफिया और खनन माफिया की गिरफ्त में था। तब उन्होंने कहा था कि डकैत और माफिया से बुंदेलखंड को मुक्त कराएंगे। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड का खूब विकास किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी कोई माफिया खड़ा होने का दुस्साहस करता है, उसका पुरजोर प्रतिकार करें। सरकार आपके साथ खड़ी है। कोई भी व्यक्ति गरीबों, व्यापारियों का शोषण करता है, बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाता है या बुंदेलखंड के विकास में बाधक बनता है तो उस बैरियर को हटाने का काम प्रदेश सरकार करेगी। युवाओं के जीवन के साथ जो खिलवाड़ करेगा, उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
सभा में मुख्यमंत्री बोले कि यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां पिछली सरकारों में सूर्य अस्त होने के बाद आवागमन ठप हो जाता था। बेटियां स्कूल जाने से डरती थीं। यहां से व्यापारी, नौजवान पलायन करने के लिए मजबूर थे। किसान आत्महत्या कर रहा था। ...