वेबसाइट फर्जी है। इफको के नाम का गलत उपयोग कर फ्रेंचाइजी देने का दावा किया जा रहा है। जांच शुरू कराई है।
-डॉ. विनोद सिंह, जिला प्रबंधक इफको
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) का काम उर्वरकों का उत्पादन और बिक्री करना है। कोठी क्षेत्र के मोहम्मदपुर हुसैन बख्श गांव निवासी आशुतोष द्विवेदी ने उर्वरक की फ्रेंचाइजी के लिए इफको से संपर्क किया। वेबसाइट पर आवेदन पत्र भरा। फिर कंपनी के कथित खातों में चार बार में करीब आठ लाख रुपये जमा कराए, लेकिन उन्हें न फ्रेंचाइजी मिली और न ही र...