अखिलेश ने रविवार को जारी बयान में कहा कि सरकारी विभागों में हर स्तर पर लूट और घपले चल रहे हैं। भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिला है। वे खुलेआम सरकारी धन की बंदरबांट कर रहे है और कालाबाजारी जमकर चल रही है। मुख्यमंत्री ने सदन में महाकुंभ में तीस करोड़ कमाने वाले का फर्जी हिसाब तो दे दिया, लेकिन अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना तक नहीं जताई और न ही महाकुंभ में भगदड़ में मरने वालों की संख्या बताई। कहा, जब सरकार खुद अपराधियों का विधानसभा में खड़े होकर महिमामंडन करेगी, तो कानून व्यवस्था कैसे सुधरेगी।
भाजपा-कांग्रेस ने उत्तराखंड के लोगों का स...