Magzter Gold (Sitewide CA)
Amar Ujala (Digital)

Amar Ujala (Digital)

1 Issue, March 10, 2025

Also available on
MagzterGold logo

Get unlimited access to this article, this issue, + back issues & 9,000+ other magazines and newspapers.

Starting at $14.99/month

Choose a Plan
7-Day No Questions Asked Refund Guarantee.
Learn more

अजेय भारत

अजेय भारत
हर क्षेत्र में आक्रामकता ... भारत ने उस ऑस्ट्रेलियाई टीम की याद दिलाई जो विरोधियों को हराती नहीं, रौंदती थी
भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत ने होली से पहले ही देश भर में खुशियों के रंग बिखेर दिए। नौ माह में दो आईसीसी टूर्नामेंट जीतकर टीम इंडिया ने क्रिकेट जगत में बादशाहत स्थापित कर डाली। भारत ने टूर्नामेंट में हर प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ पराजित ही नहीं किया, बल्कि उसने 2000 के दशक की उस ऑस्ट्रेलियाई टीम की याद भी दिला दी, जो अपने विरोधी टीमों को निर्दयता के साथ रौंदती थी। परिस्थितियां भी भारत के अनुकूल थीं। पिच धीमी थी, जिसका भारतीय टीम ने दक्षता के साथ उपयोग किया।
image [https://cdn.magzter.com/1632517169/1741589143/articles/GH6DRR1XA1741604556534/9_k4H2Om11741604660705.jpg]
यह भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव (2 /40), वरुण चक्रवर्ती (2/45) और रविंद्र जडेजा (1/30) की जादुई गेंदबाजी और रोहित शर्मा (76) की कप्तानी की पारी रही जिसने न्यूजीलैंड पर फाइनल में छह गेंद शेष रहते भारत को चार विकेट से खिताबी जीत दिलाई। रोहित के आउट होने के बाद टीम जब मुश्किल में दिखाई दी तो श्रेयस अय्यर ( 48 ), अक्षर पटेल ( 29), केएल राहुल (34*) और हार्दिक पंड्या (18) के सामूहिक प्रयास ने भारतीय खिताबी जीत की इबारत लिखी। इससे पहले यह भारतीय स्पिनरों का वर्चस्व रहा, जिसने न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 251 रन से आगे नहीं बढ़ने दिया। इस जीत के साथ भारत ने न्यूजीलैंड से वर्ष 2000 के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। रोहित की टीम ने उस न्यूजीलैंड की टीम को हराया, जिसने बीते वर्ष भारतीय टीम का उसी के घर में टेस्ट सीरीज में सफाया किया था और पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए मुसीबत बनी हुई थी।
रोहित-विराट गले लगे, गावस्कर नाचे : जडेजा ने 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर जैसे ही विजयी चौका लगाया भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। विराट, रोहित और गौतम गंभीर गले जा लगे। हर्षित, अर्शदीप और जडेजा ने 2013 की खिताबी जीत के बाद गैंगनम डांस को एक बार फिर मैदान पर दोहराया। भारतीय टीम को जब ट्रॉफी मिली तो मैदान पर मौजूद सुनील गावस्कर भी नाचने लगे। रोहित शर्मा मेडल को पकड़कर चूमते जा रहे थे। वह चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पिच पर बैठ गए।
image [https://cdn.magzter.com/1632517169/1741589143/articles/GH6DRR1XA1741604556534/JeECj0_Fp1741604610187.jpg]
रोहित शर्मा ने दी धमाकेदार शुरुआत
252 रन का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने जेमिसन के पहले ही ओवर में बड़ा छक्का लगाया। अगले ओवर में उन्होंने ओरूर्के पर दो चौके जड़े। चोटिल मैट हेनरी के स्थान पर खेल रहे नाथन स्मिथ पर रोहित ने आगे बढ़कर दो छक्के लगाए।
रोहित ने 7वें ओवर में भारत को 50 रन पार करा दिया... यह भारत के सबसे तेज ओपनिंग 50 रन रहे। स्मिथ पर रोहित ने दो चौके भी लगाए। गिल का मिचेल ने कैच भी छोड़ा। वह 6 रन पर थे। भारत ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 64 रन बनाए थे।
image [https://cdn.magzter.com/1632517169/1741589143/articles/GH6DRR1XA1741604556534/jDGheD24P1741604596530.jpg]
फिलिप्स ने लिया शुभमन गिल का शानदार कैच रोहित ने गिल के साथ 17 ओवर में ही शतकीय साझेदारी निभा डाली। यह दोनों के बीच टूर्नामेंट की पहली ओपनिंग शतकीय साझेदारी रही। फिलिप्स ने 19 वें ओवर में सेंटनर की गेंद पर गिल (31) का एक हाथ से हवा में अद्भुत कैच लेकर यह साझेदारी तोड़ी। दोनों ने 105 रन जोड़े। बड़ा झटका विराट (1) के रूप ral Emin में लगा। उन्हें ब्रेसवेल ने पगबाधा आउट कर दिया। इसके बाद रोहित दबाव में आ गए और गैरजरूरी शॉट लगाने के प्रयास में रचिन की गेंद पर स्टंप हो गए। उन्होंने 83 गेंद में सात चौकों, तीन छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। 17 रन के अंतराल में तीन विकेट गिरने पर भारत का स्कोर तीन विकेट पर 122 रन हो गया.... श्रेयस और अक्षर ने पारी को संभाला 32.5 ओवर में 150 रन रन तक ले गए। भारत को 90 गेंद में 91 रन की जरूरत थी।
ब्रेसवेल की पारी से बने ढाई सौ रन : माइकल ब्रेसवेल ने अंतिम 10 ओवर में शमी पर प्रहार करते हुए न्यूजीलैंड को राहत दी। उन्होंने 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने सेंटनर (8) के साथ 20 गेंद में 28 रन जोड़े। यह ब्रेसवेल की पारी रही, जिसने न्यूजीलैंड को 250 के पार पहुंचाया।
image [https://cdn.magzter.com/1632517169/1741589143/articles/GH6DRR1XA1741604556534/0177690748.jpg]
राहुल-हार्दिक जीत की ओर ले गए
श्रेयस और अक्षर ने 61 रन की...
You're reading a preview of
Amar Ujala (Digital) - 1 Issue, March 10, 2025

DiscountMags is a licensed distributor (not a publisher) of the above content and Publication through Magzter Inc. Accordingly, we have no editorial control over the Publications. Any opinions, advice, statements, services, offers or other information or content expressed or made available by third parties, including those made in Publications offered on our website, are those of the respective author(s) or publisher(s) and not of DiscountMags. DiscountMags does not guarantee the accuracy, completeness, truthfulness, or usefulness of all or any portion of any publication or any services or offers made by third parties, nor will we be liable for any loss or damage caused by your reliance on information contained in any Publication, or your use of services offered, or your acceptance of any offers made through the Service or the Publications. For content removal requests, please contact Magzter.

© 1999 – 2025 DiscountMags.com All rights reserved.